भागलपुर, सितम्बर 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगढ़चौक पीएचसी में कार्यरत 102 एंबुलेंस चालक के बुधवार की सुबह सांप काटने से मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक चालक की पहचान चानन प्रखंड के मननपुर बाजार निवासी निखिल पासवान के 43 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र पासवान के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार वीरेंद्र पासवान ऑन ड्यूटी पीएचसी स्थित चालक कक्ष में सो रहे थे। सुबह लगभग तीन सोए अवस्था में ही उन्हें सांप ने काट लिया। जिन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी देना चिकित्सक डॉ हरदीप बगेरिया ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए फायर संस्थान रेफर कर दिया। हालांकि सांप काटने के बेहतर इलाज की व्यवस्था के कारण उन्हें शेखपुरा ले जाया गया। जहां इलाज के दौर...