अररिया, सितम्बर 2 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिशद क्षेत्र के एनएच-80 से जया कोठा जकड़पुरा की ओर जाने वाली संपर्क सड़क पर वर्षा के पानी का जमाव शुरू हो गया है। बगल के गड्ढे में पूरा पानी भर गया है। इस कारण से गड्ढे का पानी संपर्क सड़क पर जमा हो रहा है।इस जलजमाव से यात्रियों को आनेजाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्शद रौशन कुमार ने बताया कि पंपिंग सेट से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गंदा पानी रहने से लोगों को और परेशानी है। इस तरह का जलजमाव प्रखंड के कई संपर्क सड़कों पर देखने को मिल रहा है। खासकर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के इलाके में बारिश का पानी मकानों के इर्द-गिर्द जमा हो गया है। नगर परिशद क्षेत्र में भी कई वार्डों में बारिश का पानी जमा होने से कठिनाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...