भागलपुर, नवम्बर 28 -- कजरा। सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई, स्वच्छता,शौचालय, हाथ धुलाई केंद्र,रखरखाव आदि के नाम पर हर साल करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। प्राइमरी से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कैंपस को ग्रीन एवं क्लीन बनाए रखने के लिए विभागीय कवायत जारी है। बावजूद स्कूलों में समुचित रूप से शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी दिक्कत होती है, वहीं जिन स्कूलों में शौचालय है भी वहां साफ- सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं होने के कारण छात्र- छात्राओ व शिक्षकों को काफी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...