भागलपुर, अक्टूबर 19 -- लखीसराय। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर स्वीप कार्यक्रम (सवीप) के तहत रविवार को लखीसराय प्रखंड में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से उन इलाकों में आयोजित किया गया जहाँ पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा था। कार्यक्रम का आयोजन पुरानी बाजार मध्य विद्यालय पूर्वी भाग एवं पुरानी बाजार मध्य विद्यालय पश्चिमी भाग स्थित बूथ संख्या 147 और 149 पर किया गया। कार्यक्रम में मतदाताओं को लोकतंत्र की महत्ता बताते हुए निर्भीक होकर मतदान करने और अपने मताधिकार का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और लोगों को मतदान के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराना है। मौक...