भागलपुर, सितम्बर 21 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि शहर के वार्ड संख्या 33 स्थित लाली और काली पहाड़ी मोहल्ले के लोग पिछले चार दिनों से गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। करीब 200 से अधिक घरों में नल-जल आपूर्ति पूरी तरह ठप है। स्थानीय लोग पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन पीएचडी विभाग चुप्पी साधे हुए है। निवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है। हर महीने तीन-चार बार मोटर खराब होने से पानी की आपूर्ति बाधित होती है। चार दिन बीत जाने के बावजूद विभाग मरम्मत कार्य नहीं करा सका है, जिससे लोगों में नाराजगी और आक्रोश दोनों बढ़ता जा रहा है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन कर जानकारी दी गई, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि विभाग न तो वैकल्पिक पंप की व्यवस्था करता है और न ...