भागलपुर, मई 8 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना के निर्देशानुसार 10 मई को होने वाली वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैl जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सचिव सह न्यायाधीश राजू कुमार ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी गण सभी विभाग के पदाधिकारी गण, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता गण के साथ बैठक पूरी कर ली गई है l तैयारी में प्राधिकार के पारा विधिक स्वयंसेवकों की भूमिका काफी सराहनीय रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 10 मई को आयोजित होने वाल...