भागलपुर, अक्टूबर 12 -- लखीसराय। डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर मे रन फॉर डीएवी कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता, टीम भावना और अनुशासन के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह एवं एसएन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का संदेश देते हुए दौड़ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह दौड़ डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर से शुरू होकर विद्यापीठ चौक तक आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान फिट इंडिया - हिट इंडिया के नारे लगातार गूंजते रहे, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।इस दौरान जिला प्रशासन की एक सुरक्षा इकाई ने भी सराहनीय भूमिका निभाई।विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने विद्यार...