भागलपुर, अप्रैल 18 -- रामगढ़ चौक। तेतरहाट थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार देर रात्रि को थाना क्षेत्र के महिसोना गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महिसोना गांव निवासी सज्जन चौधरी के पुत्र बनारसी चौधरी के रूप में की गई है थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया की गिरफ्तार आरोपी अपने पिता सज्जन चौधरी के साथ मारपीट करने पर थाने में मामला दर्ज कराया गया था और तभी से आरोपी फरार चल रहा था जिससे गुप्त सूचना पर एसआई शंकर सिंह के द्वारा गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...