लखीसराय, जनवरी 1 -- कजरा, एक संवाददाता। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने की चर्चाओं को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार मनरेगा का नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत को मिटाने की कोशिश कर रही है। कजरा में राहुल- प्रियंका सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमर सिंह ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक रोजगार योजना नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के विचारों, गरीबों को काम, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। ऐसे में योजना के नाम से 'गांधी' हटाना देश के इतिहास और संविधान की भावना के खिलाफ है। भाजपा लगातार गांधी, नेहरू और आज़ादी के आंदोलन से जुड़े प्रतीकों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। श्री सिंह ने आगे कहा कि मनरेगा के जरिए ग...