अररिया, अप्रैल 29 -- लखीसराय । मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों ने शव को एनएच 80 पर रखकर सड़क को कर दिया है जाम मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र नबाबगंज निवासी भरत यादव के पुत्र सीटू कुमार के रूप में हुई है लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बालू लदे ट्रैक्टर से गिरकर उस पर सवार रहे एक मजदूर की मौत सोमवार की देर रात हो गई है। मजदूर के मौत की खबर मिलने के स्थानीय लोग और परिजन ने सड़क टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 गढ़ी गांव के पास सडक को जाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, किऊल थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के दौरान सीटू कुमार नामक मजदूर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। हादसे के बाद पुलिस ने घायल मजदूर को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के ...