भागलपुर, सितम्बर 7 -- लखीसराय। जिले में रविवार को दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। तेज धूप और पसीने से परेशान लोगों को दोपहर बाद अचानक हुई झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी। करीब एक घंटे तक चली इस बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। जहां लोग उमस से राहत की सांस लेते दिखे, वहीं बच्चों और युवाओं ने बारिश का जमकर आनंद उठाया। कई स्थानों पर बच्चे और स्थानीय लोग सड़कों पर बारिश में भीगते नजर आए और गर्मी से मिले इस ठंडे झोंके का लुत्फ उठाया। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को इस बरसात से फसल को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। धान समेत अन्य खरीफ फसलों के लिए यह बारिश बेहद उपयोगी साबित होगी। ग्रामीण इलाकों में किसानों ने कहा कि समय पर हुई यह वर्षा खेती-किसानी के लिए वरदान है। हालांकि बारिश ने शहर की व्यवस्...