भागलपुर, अगस्त 28 -- कजरा, एक संवाददाता। बरसीम एक ऐसी ही फसल है, जो आमतौर पर पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल की जाती है। इसे एक बार लगाने के बाद 6 से 8 बार तक काट सकते हैं। बरसीम को खेतों में लगाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। बुवाई के महज 3 महीने बाद फसल तैयार हो जाती है। ये मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी बढ़ाती है। किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह बताते हैं कि बरसीम की बुवाई के लिए सितंबर का महीना सही माना जाता है। अक्टूबर के शुरुआती हफ्तों में भी इसकी खेती की जा सकती है। बरसीम की खेती के लिए कम तापमान की जरूरत पड़ती है। इसकी बुवाई के लिए खेत की जुताई करने के बाद मिट्टी को समतल करना जरूरी है। मिट्टी समतल होने के बाद खेत की हल्की सिंचाई करके इसकी बुवाई कर सकते हैं। एक बीघे के लिए 8 किलो बीज की जरूरत पड़ती है। बीज के छिड़काव के बाद ...