सुपौल, अगस्त 26 -- कजरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न किसानों को किसान से संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके मोबाइल पर ठगों के द्वारा फोन किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में किसानों ने बताया कि एक जालसाज खुद को संजीव कुमार कृषि विभाग का अधिकारी बताकर किसानों से उसका खाता नंबर एवं एटीएम का गुप्त संख्या मांग कर विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन देता है। जब किसानों ने इसकी जांच पड़ताल कृषि सलाहकारों से की तो कृषि सलाहकार ने ऐसे जालसाज से बचने की हिदायत देते हुए कहा कि कृषि विभाग के कोई भी अधिकारी किसी भी किसान से उसको फोनकर खाता नंबर एवं एटीएम का गुप्त नंबर नहीं मांगते हैं। वहीं जालसाजों के करतूतों से किसानों में दहशत व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...