अररिया, सितम्बर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा निर्वाचन के तहत कैंपस अंबेसडर का प्रशिक्षण 19 सितम्बर को संग्रहालय, लखीसराय में आयोजित होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी, लखीसराय ने पत्र जारी कर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी 2 उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा तकनीकी संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, लखीसराय के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण में चयनित कैंपस अंबेसडर शिक्षक/शिक्षिकाएं शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डीईओ ने सभी प्राचार्यों एवं प्रभारी प्राचार्यों से आग्रह किया है कि...