भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बड़हिया। नगर के वार्ड संख्या 14 स्थित बिहार पेंशनर समाज के बड़हिया शाखा कार्यालय में आगामी 17 दिसंबर बुधवार को पेंशनर दिवस का कार्यक्रम आयोजित है। तय तिथि को दोपहर 12 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पेंशनर सचिव डॉ रामानंद सिंह और अध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति बीएस नाकरा के सम्मान में पेंशनर दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें पेंशनरों की सुविधा और बेहतरी के लिए आवश्यक विचार किये जाते हैं। कार्यक्रम की सफलता और सम्मिलित होने के लिए सभी सदस्यों एवं गणमान्य व वरिष्ठ नागरिकों को शामिल होने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...