भागलपुर, दिसम्बर 4 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के जैतपुर पंचायत में बनने वाले नवनिर्मित पंचायत भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ कर दिया गया। वर्षों से लंबित इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए उपयुक्त जमीन चयन एवं सभी स्तरों से सहमति प्राप्त करने में पंचायत प्रतिनिधियों को लंबी मशक्कत झेलनी पड़ी। अंततः निरंतर प्रयासों के बाद पंचायत को इस योजना पर कार्य आरंभ कराने में सफलता मिली। चयनित स्थल ठाकुर नरसिंह जी मंदिर परिसर में 3.10 करोड़ की लागत से दो मंजिला पंचायत भवन का निर्माण होना है। निर्माण कार्य को करीब छह महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भूमि पूजन के अवसर पर उपमुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि रविरंजन कुमार ने कहा कि कई कारणों से योजना में विलंब जरूर हुआ, लेकिन अब निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। पं...