भागलपुर, सितम्बर 21 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि कवैया थाना क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप रविवार को चूड़ी-लहठी फुटपाथ बाजार में दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में काली पहाड़ी निवासी गिरजा लहरी का पुत्र रामु लहरी घायल हो गया। अचानक हुई मारपीट से बाजार क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। घायल रामु लहरी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान खोल रहा था। इसी दौरान उसके ही परिवार के सदस्य धर्मबीर लहरी और दामाद शिव लहरी पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि रामु का बेटा उनके बच्चों के साथ मारपीट करता है और वह उसका सहयोग करता है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। रामु लहरी ने बताया कि घटना के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। भीड़ बढ़ने प...