अररिया, दिसम्बर 2 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र में पशुओं में फैलने वाली खतरनाक बीमारी लम्पी त्वचा रोग को लेकर जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किए जाने से जानवरों में यह बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। पशु जानकार बताते हैं कि इस बीमारी में पशुओं के त्वचा पर गांठ हो जाता है जो संक्रमण के द्वारा हवा पानी एवं लार से फैलने लगती है। इस रोग के इलाज से संबंधित देश में इसका वैक्सीन नहीं बना है। वहीं इसका सही इलाज नहीं है। जानकारों ने आगे बताया कि सुरक्षा ही इस बीमारी का बचाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...