लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- लखीमपुर रोड पर बुधवार की शाम परिवहन विभाग ने बिना परमिट चल रही डबल डेकर बस को पकड़कर सीज कर दिया। यह कार्रवाई गोला में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एनएच-730 हाईवे पर की गई। गोला डिपो के एआरएम महेश चंद्र कमल ने बताया कि बस लखीमपुर से हरियाणा जा रही थी। बस में बड़ी संख्या में मजदूर सवार थे। चेकिंग के दौरान परमिट न मिलने पर बस को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से चलने वाले वाहनों पर रोकथाम की चर्चा तेज हो गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिना परमिट कोई भी बस सवारियों को लेकर नहीं चल सकती और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...