लखीमपुरखीरी, मार्च 12 -- क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन लखीमपुर द्वारा आयोजित सीनियर ए डिवीजन लीग के अभ्यास मैच में लखीमपुर पिंक ने लखीमपुर येलो को 103 रनों से हराया। लखीमपुर पिंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। टीम के लिए तनु सिंह ने 73 गेंदों में 153 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि अभिनव शर्मा ने 35 गेंदों में 65 रन बनाए। जवाब में लखीमपुर येलो की टीम 7 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। डॉक्टर सरथ ने 16 गेंदों में 43 रन की तेज पारी खेली। शानदार प्रदर्शन के लिए अभिनव शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 65 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी झटके। इस मौके पर क्रिकेट अकादमी के कोच मनीष बंसल, कोच आदर्श पांडे, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मलिक इरफान, रामजी कश्यप, राकेश गुप्ता और अभिषेक शुक्ला मौजूद रह...