लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- आखिरकार लखीमपुर डिपो को भी 12 निगम की बसें मिली है। इन बसों को लंबी दूरी के सफर पर संचालित करने की तैयारी है। ईटीएम मशीन और फास्टटैंग मिलने के बाद लंबी दूरी पर संचालित होंगी। सोमवार को लखीमपुर डिपो को मिली 12 निगम की बसों को सदर विधायक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 12 निगम की बसों को संचालित करने के लिए दूसरे डिपो से ड्राइवर भेजे गए हैं। अभी तीन चार दिन इन बसों को लोकल स्तरपर संचालित किया जाएगा। इसके पीछे वजह यह है कि इन बसों में फास्ट टैग और ईटीएम मशीन भी चाहिए होगी। बहरहाल इन बसों को गौरीफंटा दिल्ली रूट के साथ अन्य लंबी दूरी के रूट पर चलाने की तैयारी है। पुलिस लाइन में खड़ी रहीं बसें, नहीं मिले यात्री पीइटी परीक्षा को लेकर रोडवेज की तैयारियां धरी रह गयी। मुरादाबाद, लखनऊ, बहराइच सहित तमाम जगहों को जानें वाले और ...