जहानाबाद, जून 29 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के लखाबर गांव में बिजली के करंट से एक मवेशी की मौत हो गई। रविवार की दोपहर में बारिश के कारण किसान अर्जून यादव अपने मवेशी को बधार से अपने घर ला रहा था। इसी बीच उसकी गाय का संपर्क बिजली के खंभे से हो गया जिसमें बिजली प्रवाहित हो रहा था। खंभे के संपर्क में आते ही मवेशी छटपटाने लगा और कुछ ही समय में अपना दम तोड दिया। घटना से पीड़ित परिवार को लगभग पचास हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस संदर्भ में पीड़ित किसान के द्वारा घोसी थाने में आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...