विकासनगर, नवम्बर 7 -- लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में बांध प्रभावित काश्तकारों और युवाओं का धरना शुक्रवार को 15वें दिन भी परियोजना स्थल लोहारी में जारी रहा। अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से प्रभावितों की सुध न लेने से आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रभावितों का कहना है कि शासन-प्रशासन उन्हें जानबूझ कर उग्र आंदोलन के लिए उकसा रहा है। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अभी तक सभी प्रभावित शांति पूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन उनकी धैर्य की परीक्षा ले रहा है। 15 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनके बीच कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा है। जिससे आंदोलनकारियों के धैर्य का बांध टूटता जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही उन...