बेगुसराय, जुलाई 27 -- बेगूसराय। लखमिनिया स्टेशन से पश्चिम अप लाइन के किनारे करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव रेल पुलिस ने रविवार को बरामद किया है। शव के पास से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। युवक जिंस पैंट व शर्ट पहने हुए है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव कई दिन पुराना लग रहा है। आशंका जतायी जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है। हालांकि, मामले की सूचना जिले के सभी थानों को दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करा पहचान के लिए रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...