टिहरी, दिसम्बर 12 -- डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में लखपति दीदी योजना के क्रियान्वयन को जनपद स्तरीय स्टीयरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें डीएम ने सम्बंधत अफसरों को आगाह किया कि लखपति दीदी प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसे लेकर अफसर हर स्तर पर तेजी लायें। जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान को विभागवार कार्ययोजना बनाकर टीमों को स्पष्ट टारगेट देने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों में जागरूकता एवं संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी के साथ समन्वय कर डेयरी पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य सेवाओं एवं पशुचारे के लाभों से जोड़ने के लिए बैठकें आयोजित करें। डीएम ने कहा कि जनपद में मांग-आधारित उत्पादन, ...