मऊ, अगस्त 6 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के लखनौर स्थित एनएएम सेंटर वर्षों से बदहाल पड़ा हुआ है। परिसर के ईर्द-गिर्द घास-फूस का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीण महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण इस केन्द्र पर नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभागीय संवेदनहीनता से क्षुब्ध ग्रामीणों ने केंद्र की मरम्मत कराकर स्वास्थ सेवाओं को बहाल करने की मांग की है। लखनौर में वर्ष 2000-2001 में लगभग छह लाख की लागत से एनएम सेंटर का निर्माण किया गया तो ग्रामीणों को लगा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ परीक्षण के लिए अब लंबी दूरी तय करने से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन ग्रामीणों कि यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रही। रखरखाव के अभाव में केंद्र का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस केन्द्र पर महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण कार्य नहीं होने से ग्रामीण...