मधुबनी, नवम्बर 2 -- लखनौर, निप्र। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।दूसरे रविवार को भी लखनौर थाना पर गुंडा परेड का आयोजन किया गया। थाना अध्यक्ष कार्तिक भगत ने बताया कि यह परेड चुनाव तक प्रत्येक रविवार को कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना के अंतर्गत 141 अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज है। आम मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। लखनौर थाना से सम्बंधित सभी अपराधियों को पूर्व में विधिवत नोटिस का तामिला कराया गया था।गुंडा परेड में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। रविवार दोपहर बाद तथाकथित अपराधी थाना पर उपस्थित हुए इसमें ऐसे अपराधी भी थे जो पहले परेड में उपस्थित नहीं हुए थे।रविवार को इसकी संख्या ...