सहरसा, अगस्त 18 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेलहर पंचायत के लखनी गांव में छापेमारी कर एक मुर्गी फार्म के समीप से 117 लीटर प्रतिबन्धित कफसिरप बरामद किया। इस मामले में मुर्गी फार्म के मालिक, कार मालिक व चालक सहित स्थल से बरामद बिना नम्बर के मोटरसाइकिल मालिक पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार को लखनी में कफसिरप होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल लखनी के बाबा मंदिर से करीब पांच सौ मीटर पूरब - दक्षिण की दिशा में अवस्थित लखनी निवासी सुधीर कुमार के मुर्गी फार्म के समीप छापेमारी किया, जहां मिट्टी में दबाकर रखें ...