सीतापुर, सितम्बर 11 -- तंबौर, संवाददाता। शारदा नदी का जलस्तर बुधवार को स्थिर रहा। बेहटा ब्लॉक क्षेत्र के दो दर्जन के आस पास प्रभावित हुए गांवों के से पानी निकल चुका है। तहसील प्रशासन द्वारा राहत कार्य और सिंचाई विभाग द्वारा बचाव कार्य भी जारी है। लखनीपुर के ग्रामीण कटान के आगे बेबस नजर आ रहे है। यहां हो रही कटान से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल महज कुछ देर के लिए आते है और सर्वे करके चले जाते है। शारदा नदी के कटान ने बीते करीब डेढ़ माह से कृषि योग्य भूमि के अलावा अब पक्की सड़क को निशाना बना लिया है। शारदा नदी पूर्व में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई बचाव परियोजना को अपने साथ बहा ले गई है। बीते दो दिनों से लखनीपुर मे शारदा नदी कटान तेजी से कर रही है। गांव के संजय, राधे, बाबूराम, राम प्रसाद, ब्रजकिशोर , पप्पू व रमेश के मुताबि...