फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- कायमगंज। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ एक और कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने ग्राम लखनपुर स्थित लखनपुर ब्रिक फील्ड पर अचानक छापेमारी की। जांच के दौरान भट्ठे पर अवैध रूप से खनन कार्य होते पाया गया। एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। पकड़ी गई मशीन को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...