गंगापार, मई 27 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। पेयजल समूह लखनपुर की टूटी पाइप को बदलने का कार्य नहीं किया जा सका। जिससे मेजारोड बाजार को जाने वाली पानी सप्लाई सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही है। शिकायत के बावजूद जल निगम के इंजीनियर इस अहम बात पर ध्यान नहीं दे सके। भाजपा नेता राजीव तिवारी ने बताया कि मेजारोड बाजार को जाने वाली पाइप लाइन बेलन नहर के बीच से गुजरी है, बेलन नहर के बीच पाइप लाइन टूट जाने से जहां मेजारोड बाजार के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, जिन्हे मिल भी रहा है,पाइप लाइन टूटने से दूषित जल की सप्लाई की जा रही है। दो दशक पूर्व लखनपुर गांव के मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर पेयजल समूह की स्थापना की गई, इस समूह से दर्जनों गांवों को पेयजलापूर्ति की जाती रही, लेकिन समय के साथ आज की स्थिति में लखनपुर व आसपास के गांवों को छोड़कर दूर ...