मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- औराई। आलमपुर सिमरी पंचायत के छोटी सिमरी में सोमवार को लखनदेई नदी में डूबने से शाहपुर निवासी मुकेश कुमार की पत्नी पिंकी देवी (27) की मौत हो गई। वह मायका में रह रही थी। ससुराल में विवाद होने के बाद वे छोटी सिमरी में रहती थी। उन्हें सात साल का एक पुत्र है। थानेदार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। इधर, सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी सहायता राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...