सीतामढ़ी, दिसम्बर 10 -- सीतामढ़ी। जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली और शहर के ठीक बीचों-बीच बहने वाली लखनदेई नदी को उसकी मूल, स्वच्छ और अविरल पहचान दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने कवायद तेज कर दी है। नदी तट और तटबंध पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम ने अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को नदी तट पर निगम ने सफाई अभियान भी चलाया, जिसमें सफाई कर्मियों ने कई घाटों पर झाड़ू लगाई, कचरा हटाया और नदी किनारे की गंदगी को साफ किया। अभियान को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए नगर निगम ने तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं। नदी तट पर अतिक्रमण हटाने के लिए उपनगर आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष टीम बनाई गई है। इसमें आधा दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। नियमित फॉलोअप के लिए बनायी गयी तीसरी टीम शहर में जाम की समस्या लंबे समय से परे...