मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- औराई, एसं। बिशनपुर में टूटे लखनदेई के तटबंध की शुक्रवार को मरम्मत करा दी गई। सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि पानी को कंट्रोल कर लिया गया है। बताया कि जलनिकासी के लिए कटरा के मोहनपुर में स्लुइस गेट खोला जाएगा, जिससे लखनदेई का पानी बागमती में गिरेगा। इससे काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी। पानी सूखने के बाद किसान रबी की बुआई भी समय पर कर सकेंगे, इसके लिए जल संसाधन विभाग की टीम से बातचीत चल रही है। समाजसेवी पवन पटेल, बबलू राय, आफताब आलम, लक्ष्मण ठाकुर आदि ने बताया कि किसानों को फसल क्षति का मुआवजा समय पर मिल जाएगा तो रबी की बुआई करने में सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...