लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन सितंबर तक संचालित की जाएगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 04217/18 वाराणसी जंक्शन -लखनऊ- वाराणसी जंक्शन अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें अभी तक 30 जून तक चलाने के निर्देश थे। अब यह 30 सितंबर तक चलाई जाएगी। कुल 123 ट्रिपों वृद्धि की गई है. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...