लखनऊ, सितम्बर 23 -- दशहरा, दीवाली एवं छठ त्योहार में यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन ट्रेन नंबर 05017/05018 मऊ-सूरत-मऊ वाया गोरखपुर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन करने जा रहा है। यह मऊ से 27 सितंबर से 01 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को और सूरत से 28 सितंबर से 02 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। लखनऊ में यह बादशाह नगर और ऐशबाग स्टेशन होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 05017 मऊ से 05.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर, बाराबंकी से होते हुए बादशाहनगर से 14.02 बजे, ऐशबाग से 14.40 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल होते हुए दूसरे दिन रतलाम से 06.25 बजे तथा वडोदरा से 10.30 बजे छूटकर सूरत 12.15 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05018 सूरत से 15.05 बजे प्रस्थान कर उक्त स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन ऐशबाग से 14.15 बजे, बादशाहनगर से 14.47 बजे छूटकर मऊ 22.30 बजे पहुंचेगी।...