लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ हॉस्टल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट में एसएसबी को हराकर उसके अजेय क्रम को तोड़ दिया। इससे पहले एसएसबी ने लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। आज खेले गए एक अन्य मुकाबले में साई ने केडी सिंह बाबू (अंडर-14) एकादश को 1-0 से हरा दिया। चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर लखनऊ हॉस्टल और एसएसबी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने शुरुआत से एक-दूसरे पर आक्रमण किए। दोनों ही टीमों में धुरंधरों की भरमार दिखी। मैच के पहले क्वार्टर में पांचवे मिनट में पांच नंबर की टीशर्ट पहन कर खेल रही लखनऊ हॉस्टल की अपराजिता सिंह एसएसबी की रक्षा पंक्ति में सेंध लगाने में कामयाब रही। इसके बाद गोलकीपर को चकमा देते हुए उन्होंने तेज हिट लगाकर बॉल को गोलपोस्ट में पहुंचा...