बरेली, नवम्बर 23 -- फरीदपुर। मरम्मत कार्य के चलते हाईवे पर शनिवार रात भीषण जाम लग गया। देर रात तक पुलिस जाम खुलवाने पर जुटी रही। फरीदपुर में शनिवार को कंजा की जायरत के पास हाईवे पर एनएचएआई की टीम ने मरम्मत का कार्य शुरू किया। मरम्मत कार्य के चलते बरेली की ओर से आने वाले वाहनों को एक लेन से निकाला गया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम में फंसे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मरम्मत कार्य बंद कराकर जाम को खुलवाने की कोशिश की। एक लेन पर चल रहे वाहनों को डाइवर्ट करके दूसरी लेन पर भेजने की कोशिश की गई, लेकिन वाहन आमने-सामने आकर फंस गए। देखते ही देखते वाहनों की 10 किलोमीटर लंबी कतार लग गई। देर रात पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करती रही, लेकिन ट्रैफिक रफ्तार नहीं भर सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...