बरेली, दिसम्बर 1 -- फरीदपुर। फरीदपुर बाईपास की एक लेन पर मरम्मत कार्य होने की वजह से हाईवे पर भीषण जाम लग गया। देर शाम तक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी रही। एनएचएआई ने फरीदपुर बाईपास पर जर्जर हुई सड़क का रविवार को मरम्मत कार्य शुरू किया था। इस दौरान दोनों ओर के ट्रैफिक को एक लेने पर निकालना शुरू किया। इसके बाद तमाम वाहन आमने-सामने आ गए। देखते-देखते वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कतारबद्ध करके वाहनों को निकलना शुरू किया। इस दौरान कई वाहन फरीदपुर के अंदर से निकलने शुरू हो गए। इसके बाद फरीदपुर में भीषण जाम लग गया। देर शाम तक पुलिस जाम खुलवाने पर जुटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...