लखनऊ, जुलाई 14 -- रहीमाबाद। देर रात बारिश होने से लखनऊ-हरदोई रोड पर एक पेड़ सड़क पर गिर गया। रातभर किसी तरह वाहन गुजरते रहे। दिन में राहगीरों ने पेड़ गिरने की सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद दोपहर तक पेड़ हटाने के लिए कोई नहीं आया। सड़क पर गिरा पेड़ दुर्घटना को दावत दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जिन्दौर गांव के निकट सड़क पर गिरा पेड़ वाहन चालकों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। पेड़ गिरने से अधिकाश सड़क बाधित हो गई है। ग्रामीणों के मुताबिक वन विभाग इसकी जानकारी दी गई लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी कोई पेड़ हटाने नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...