फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- मोहम्मदाबाद । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मेडिकल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के निकट लगभग 9 करोड़ की लागत से बनाए गए जनपदीय ड्रग वेयरहाउस का सुबह लगभग 11 बजे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी तथा सांसद मुकेश राजपूत ने उद्घाटन किया l उद्घाटन के पश्चात सांसद तथा जिलाधिकारी ने ड्रग बेयर हाउस के सभी कमरों का निरीक्षण किया तथा दवाइयों के भंडारण को देखा l फ्रिज में रखी दवाइयों को देखते हुए सांसद ने कहा कि फ्रिज ठंडा नहीं है जिस पर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की इन दवाइयों के लिए इतने ही तापमान की जरूरत होती है l ड्रग वेयरहाउस के हॉल का फर्श टूटा देखकर सांसद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की जिसके द्वारा निर्माण कराया गया है उसे पत्र लिखकर ऐसी सभी कमियों क...