सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- सहारनपुर-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस आज सहारनपुर से पहली बार रवाना होगी। करीब 534 किलोमीटर की दूरी तय कर नौ घंटे में गोमतीनगर पहुंचेगी। खास बात है कि सीसी क्लास के करीब 80 फीसदी और एग्जुकेटिव क्लास के लिए करीब 70 फीसदी सीटों के लिए बुकिंग नहीं हुई है। ट्रेन संख्या 26503 बुधवार की सुबह 5:05 बजे सहारनपुर से प्रस्थान करेगी और रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर व डालीगंज होते हुए दोपहर 2:05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। सीसी क्लास के लिए 478 सीटों में से 390 सीटें रिक्त और एग्जुकेटिव क्लास के लिए उपलब्ध 52 सीटों में से 37 सीटें अनबुक्ड बताई जा रही हैं। यह वंदेभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। सहारनपुर से मंगलवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यात्रियों को तेज, सुरक्षि...