हरिद्वार, सितम्बर 15 -- गुडम्बा, लखनऊ की एक नाबालिग हरिद्वार में घूमते हुए मिली। पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि, 13 सितंबर को जौनपुर निवासी पिता ने थाना गुडम्बा, लखनऊ में अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के अपहरण की तहरीर दी थी। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार को कोतवाली नगर पुलिस हरिद्वार ने चेकिंग के दौरान बस अड्डे के पास एक नाबालिग को घूमते देखा। पूछताछ करने पर पता चला कि वह लखनऊ की है। इस पर पुलिस ने थाना गुडम्बा से संपर्क किया। जिसके बाद वहां पुलिस टीम परिजनों समेत हरिद्वार पहुंची। यहां पुलिस ने नाबालिग को उनके सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...