लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में साई सेंटर लखनऊ के ताइक्वांडो प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन किया। सेंटर के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में प्रशिक्षण ले रही सीमा कनौजिया ने स्वर्ण और मधु सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया। बर्मिघम (यूएसए) में आयोजित प्रतियोगिता में सीमा ने 49 किग्रा भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता दर्ज की। यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात सीमा के बाद 67 किग्रा भारवर्ग में यूपी पुलिस में कांस्टेबल मधु सिंह ने रजत पदक जीता। लखनऊ साई सेंटर के क्षेत्रीय निदेशक आत्मप्रकाश ने बताया कि वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में हमारे सेंटर की दो प्रशिक्षुओं ने दमदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...