महोबा, नवम्बर 18 -- चरखारी,संवाददाता। सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जू मेला में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में दिल्ली ने करमपुर व लखनऊ ने इटारसी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की है। देश की राजधानी व प्रदेश की राजधानी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मंगलवार को डाकबगला मैदान में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। दिल्ली व करमपुर के बीच खेले गए मुकाबले में दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में दोनो टीमों ने एक दूसरे पर हमले किए। मगर मजबूत रक्षा पंक्ति ने हमलो को बेकार कर दिया। दूसरे हाफ के 38 वें मिनट में प्रत्यूष सिंह झां ने फिल्ड गोल कर बढ़त दिलाई। अंतिम क्षणों में दिल्ली के पंकज ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इटारसी व लखनऊ के बीच खेला गया। इटारसी पर लखनऊ ने ताबड़तोड़ हमले किए पहले हाफ...