लखनऊ, दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप अगले वर्ष आठ से 14 जनवरी तक गाजियाबाद में आयोजित होगी। इसमें सीनियर, जूनियर, सब जूनियर वर्ग में लखनऊ वेटलिफ्टिंग टीम (महिला एवं पुरुष) में प्रतिभाग करेगी। लखनऊ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह ने बताया कि लखनऊ टीम के गठन को चयन ट्रायल 18 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में आयोजित किये जायेंगे। इच्छुक खिलाड़ी रंजीत सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...