नोएडा, जनवरी 1 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ लायंस ने अवध रामदूत्स को 48-33 से हराया। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पूरे समय तक अपनी पकड़ बनाए रखी। मध्यांतर से पहले लखनऊ के युवा रेडर शिवम चौधरी ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। शिवम ने अपनी सटीक रेडिंग से केवल आठ रेड में 10 अंक जुटाए और विपक्षी टीम को कभी लय में आने नहीं दिया। लखनऊ की टीम ने रक्षापंक्ति का पूरा फायदा उठाते हुए अवध रामदूत्स को दो बार ऑल-आउट किया। मध्यांतर से पहले लखनऊ ने 13 अंकों की बड़ी बढ़त मना ली थी। मध्यांतर के बाद अवध रामदूत्स ने वापसी की कोशिश की और आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन शिवम चौधरी ने एक बार फिर अहम समय पर तीन अंकों की रेड कर अवध की लय तोड़ दी। मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा भी ...