हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। लखनऊ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी शिवओम सिंह उर्फ राहुल बुधवार रात करीब 11 बजे अपने मित्र पंकज मिश्रा के साथ बाइक से लखनऊ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने गया था। इसी दौरान गली में वाहन निकालने को लेकर गोल्जन निवासी सैयद बेगम व उसके पुत्रों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपितों ने ईंट व डंडों से हमला कर दिया, जिससे शिवओम को सिर व हाथ में चोटें आईं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...