हरदोई, दिसम्बर 13 -- हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ रोड पर आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। सड़क पर कई लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, पर वे नहीं माने। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद हरदोई पुलिस हरकत में आई। पुलिस विभाग ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि संदर्भित प्रकरण में थाना प्रभारी कोतवाली शहर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अब घटना के वीडियो का परीक्षण कर इसमें शामिल युवकों की पहचान कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, विवाद किसी मामूली कहासुनी से शुरू हुआ था। जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई मे...