लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ में हरियाली बढ़ाने के लिए 4431 जगहों पर पौधे रोपे जाएंगे। यह पौधे वन विभाग के साथ 28 विभाग मिलकर लगाएंगे। पौधे लगाने को लेकर वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। नदियों के किनारे से लेकर खाली जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। यह पौधे एक जुलाई से सात जुलाई के बीच शहर से लेकर सभी तहसीलों में लगेंगे। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि पौधे रोपने के लिए नर्सरी तैयार है। हर विभागों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वन विभाग खुद नदियों के किनारे 78 जगहों पर पौधे लगाएगा। लखनऊ सदर, मोहनलालगंज, बख्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनी नगर और चिनहट में पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग 13 लाख 34 हजार पौधे और अन्य 28 विभाग मिलकर 23 लाख 22 हजार पौधे लगाएंगे। इस बार 36 लाख 56 हजार पौधे लगेंगे। पिछले साल करीब 39 लाख पौधे लगे थे।

हिंद...